इस लेख में हम गुड़हल के चमत्कारिक औषधि गुण के बारे में बताएंगे यह एक अद्भुत चमत्कारिक औषधि गुण वाला पौधा है जो बहुत सी बीमारियों जैसे प्रमेय यौन दुर्बलता धातु रोग लिकोरिया प्रदर को ठीक करने में पूरी तरह से सक्षम है।

औषधि गुण
गुड़हल का फूल औषधि में उपयोग किया जाता है यह आयुर्वेदिक में इसका उपयोग सौंदर्य के उत्पादों और गुड़हल के फूल बालों की जड़ों को भी मजबूत करता है
यह बालों को झड़ने से भी रोकता है और बालों की रुसी को भी खत्म करने में मदद करता है इसका उपयोग नारियल के तेल में गुड़हल के फूल डालकर तेल उबाला जाता है फिर इसका उपयोग किया जाता है ।
गुड़हल के पौधे का उपयोग रक्तचाप और डायबिटीज कोलेस्ट्रॉल को भी नियंत्रित करने में किया जाता है और यह हमारे शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाता है और पाचन शक्ति को भी ठीक करता है यह एक एंटीऑक्सीडेंट है यह त्वचा में भी निखार लाता है यह हमारे शरीर के हारमोंस को संतुलित करता है यह आंखों के लिए लाभदायक है गुड़हल के पत्ते चबाने से मुंह के छाले भी ठीक हो जाते है मुख की दुर्गंध के लिए बहुत ही लाभकारी और बहुत ही अच्छा प्रयोग है चमत्कारिक है। जिनको एसिडिटी है भयानक एसिड बना हुआ है उसमें भी इसके चार-पांच पत्तियां और इसके फूल को लेकर के आप उसको पीस करके शरबत बना करके भी आप इसको पी सकते हैं फिर आप देखेंगे आपका पेट की समस्या आपके एसिडिटी और आपके अंदर की घाव में अत्यंत लाभकारी है ।
उन लोगों के लिए यह एक चमत्कारिक और बहुत ही लाभकारी गुणकारी और यह रामबाण है औषधि यह गुड़हल के फूल जिनको प्रमेय है की शिकायत है जिनको धातु रोग है उनके लिए रामबाण है जो बहुत ज्यादा धातु क्षमता की कमी की वजह से बीमारी धातु जो दुर्बलता है मूत्र में जो जलन और उसकी वजह से जो कमजोरी है सिर्फ तीन गुड़हल के फूलों का सेवन से रोग निजात मिल सकती है जिस स्त्री को लिकोरिया और प्रदर की समस्या की शिकायत है उनके लिए गुड़हल का फूल रामबाण औषधि है प्रातः काल खाली पेट गुड़हल के तीन फूल एक गिलास पानी के साथ ले यह गुड़हल का पौधा और फूल यह रोगी के लिए अत्यंत लाभकारी है ।
गुड़हल का फूल अत्यंत लाभकारी है इसका सेवन स्त्री पुरुष दोनों ही कर सकते हैं गुड़हल के पौधे का सेवन बड़ी हुई एसिड की मात्रा में इसका उपयोग किया जाता है इस औषधि का सेवन गुड़हल की पत्तियां और फूल का रस निकाल कर प्रातः काल प्रतिदिन पी सकते हैं ।